जमशेदपुर, नवम्बर 5 -- रेलवे ने देशभर में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 84 हजार 184 स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान स्टेशनों और कार्यालयों में कबाड़ हटाने पर विशेष जोर दिया गया। अभियान के परिणामस्वरूप 6.06 लाख वर्ग फुट जगह खाली हुई और रेलवे को कबाड़ की नीलामी से 570 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। जानकारी के अनुसार, रेलवे के विभिन्न विभागों में लोहे, केबल, लाइन के टुकड़े और बेकार उपकरण वर्षों से जमा थे। स्वच्छता अभियान के दौरान इनका निष्पादन किया गया और नीलामी के माध्यम से रेलवे ने बड़ी राजस्व प्राप्ति दर्ज की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...