देहरादून, जुलाई 2 -- देहरादून। कांवली रोड गोविंद गढ़ इलाके में कबाड़ की दुकान में लगी आग को अग्निशमन विभाग की टीम ने काबू पाया। अग्निशमन अधिकारी देहरादून किशोर उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार रात 2.33 बजे कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर गांधी रोड स्थित अग्निशमन केंद्र से टीम रवाना हुई। पानी की टेंडर से बौछार की तो पाया कि कबाड़ में प्लास्टिक तार, ठोस सामान में आग बढ़ रही है। इसलिए फोम टेंडर बुलाया गया। फोम की बौछार कर आग पर काबू पाया गया। इस दौरान पानी और फोम के पांच टेंडर लगे। तब जाकर आग को आसपास की दुकानों में फैलने से रोका जा सका। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...