जौनपुर, दिसम्बर 30 -- खेतासराय (जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। नगर के चौधरी मार्केट के सामने एक कबाड़ की दुकान में मंगलवार को भोर में अचानक भीषण आग लग गई। अग्निशमन दल के प्रयास से लगभग ढाई घंटे में आग बुझाई गई। इस घटना में लगभग सात लाख का नुकसान होने की बात कही जा रही है। जोगियाना मोहल्ला निवासी फाजिल की चौधरी मार्केट के सामने कबाड़ की बड़ी दुकान है। भोर में लगभग पांच बजे पड़ोसी राजेश अपनी चाय की दुकान खोलने पहुंचा। कबाड़ में आग लगी देख उसने कबाड़ के मालिक फाजिल को सूचना दी। मौके पर पहुंचे कबाड़ मालिक ने पुलिस और अग्निशमन को सूचना दी। स्थानीय अग्निशमन विभाग से दमकल की एक गाड़ी से पहुंचे कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए। तब तक आग आग विकराल रूप धारण चुकी थी। दुकान के आस पास रिहायशी इमारतों को बचाने के लिए जिला मुख्यालय से तीन दमकल की गाड़ियां और ...