सुल्तानपुर, मई 20 -- धनपतगंज, संवाददाता विकास खण्ड की बाजारों में बेख़ौफ़ फलफूल रहा बिना लाइसेंस कबाड़ उद्योग चोरी के सामानों की खरीद फरोख्त के लिये मुफ़ीद बनता जा रहा है। जांच के बजाय इन पर मेहरबान जिम्मेदारों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रही है। हरौरा,धनपतगंज समेत कई बाजारों में तेजी से बढ़ रहा कबाड़ उद्योग चोरी के सामानों की खरीद फरोख्त के लिये सुरक्षित बनता जा रहा है। बाजारों में जमा कबाड़ की खरीद फरोख्त को लेकर समय समय पर दिये जा रहे निर्देश कागजों में कैद होकर रह जा रहे है। सूत्रों की माने तो कबाड़ उद्योग से जुड़े व्यवसायी कबाड़ की खरीद फरोख्त के लिये बड़े बड़े गोदामो में कबाड़ का सौदा ही नही करते हैं बल्कि जरा भी संदिग्ध होने पर तत्काल काटकर बाहर भेजने के संसाधन उनके पास मौजूद रहते हैं। इस बावत थाना प्रभारी प्रवीण यादव ने बताया कि बिना लाइसेंस क...