लखीमपुरखीरी, सितम्बर 15 -- मोहम्मदी। स्टेट हाईवे पर मंडी गेट के पास एक कबाड़ के गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने एक घंटे की कड़ी मेहनत कर आज पर काबू पाया जा सका। तब तक लाखों का कीमती सामान चलकर राख हो गया था। गोदाम मालिक अशफाक मंसूरी ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि रविवार सुबह 6 बजे करीब हाईवे के किनारे उसकी कबाड़ की गोदाम थी, जिसमें पुराना और नया स्पेयर पार्ट रखा हुआ था। अचानक आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। मौके पर आग इतनी तेज थी कि पलक झपकते ही सब कुछ नष्ट हो गया। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग पर काबू पाती तब तक लाखों का कीमती सामान जलकर राख हो गया था। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच करने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...