गुड़गांव, नवम्बर 25 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। हरियाणा स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो गुरुग्राम की टीम ने अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए मूल्य की 275 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। 24 नवंबर 2025 की शाम को की गई इस कार्रवाई में कैंटर चालक और उसके सहायक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एएसआई संदीप के नेतृत्व में केएमपी टोल प्लाजा पंचगांव क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि एक कैंटर में अवैध अंग्रेजी शराब की भारी खेप प्लास्टिक के कट्टों में छिपाकर बिहार और अन्य राज्यों में ले जाई जा रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तुरंत केएमपी टोल प्लाजा के नजदीक विशेष नाकाबंदी की। चेकिंग के दौरान, पुलिस ने संदिग्ध कैंटर को रोका और उसकी तलाशी ली। क...