एटा, जनवरी 20 -- फर्जी तरीके से जीएसटी रिफंड करने के मामले में एसआईटी ने जलेसर पुलिस के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा। इसी क्रम में जिलास्तर पर एसएसपी के निर्देशन तथा नोडल अधिकारी एएसपी श्वेताभ पाण्डेय के पर्यवेक्षण में गठित एसआईटी टीम ने थाना जलेसर पर फर्जी तरीके से 93 लाख रूपये का जीएसटी रिफण्ड प्राप्त करने के संबंध में कार्रवाई की थी। एएसपी श्वेताभ पांडेय ने बताया कि एसएचओ जलेसर अमित कुमार, टीम ने मिलकर आरोपी गोलू पुत्र विमल निवासी गली बोहरान, विकास पुत्र ओमप्रकाश निवासी मौहल्ला सरायखानम थाना जलेसर को पकड़ा। बताया गया कि 28 अगस्त को दोनों, इनके सहयोगियों ने मिलकर फर्म तैयार की। फर्जी तरीके से कोरियर से फर्जी बिल मंगवाकर उनके आधार पर रिफण्ड फाइल तैयार कर किया था। फर्जी तरीके 93 लाख रुपये ...