बुलंदशहर, जून 7 -- कोतवाली क्षेत्र में शिकारपुर तिराहे के नजदीक कबाड़े के गोदाम में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। दमकल कर्मियों की टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। भीषण आग से पीड़ित पक्ष को लाखों का नुकसान हुआ है। मोहल्ला फैसलाबाद निवासी वाहिद और उसके भाई खालिद का शिकारपुर तिराहे के पास कबाड़ा का गोदाम है। शनिवार को ईद पर्व के चलते गोदाम बंद था। शाम करीब पांच बजे अचानक गोदाम में आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। दमकल कर्मियों की टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक लाखों रुपये कीमत का कबाड़ जलकर नष्ट हो गया था। कार्यवाहक एफएसओ चंद्रप्रकाश ने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी राहगीर एवं व्यक्ति द्वारा जलती सिग...