मेरठ, सितम्बर 29 -- मेरठ। सोतीगंज के शातिर कबाड़ी व वाहन चोर साकिब उर्फ गद्दू को रविवार को दिल्ली की स्पेशल सेल टीम ने पीसीआर पर लेकर आरोपी कबाड़ी की निशानदेही पर कई जगह दबिश दी। करीब तीन घंटे तक पुलिस टीम डेरा डाले रही, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस दौरान सोतीगंज में कबाड़ियों में अफरा तफरी मच गई। लोकल पुलिस टीम भी साथ मौजूद रही। रविवार दोपहर को दिल्ली के पूर्वी इलाके की पुलिस टीम ने शातिर कबाड़ी साकिब उर्फ गद्दू को न्यायालय से पीसीआर पर लेकर सोतीगंज इलाके में कबाड़ी के मकान और कई जगह दबिश दी। इस दौरान सदर बाजार थाना प्रभारी मुनेश कुमार शर्मा थाने की फोर्स के साथ मौजूद रहे। छापेमारी के दौरान सोतीगंज के कबाड़ियो में हड़कंप मच गया। कई कबाड़ी अपने मकानों से फरार मिले। कई जगह दबिश देने के बाद पुलिस टीम को कई सफलता नहीं मिली। करीब तीन घंटे तक पुल...