रांची, अक्टूबर 12 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। पुंदाग ओपी की पुलिस ने इस्पात रेसीडेंसी के समीप में स्थित कबाड़ी दुकान से 35 बंडल बिजली का तार को जब्त किया है। हालांकि दुकानदार पिंटू कुमार मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि पुंदाग ओपी को अवैध रूप से चोरी का तार की बिक्री होने की गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस की टीम शनिवार को पुंदाग पहुंची। कबाड़ी दुकानदार ने दुकान की छत पर भारी मात्रा में बिजली का तार टुकड़ा कर बंडल बनाकर रखा है। जब्त किया गया तार बिजली के खम्बों में लगाने के लिए विभिन्न जगहों पर रखा गया था। जब्त तार की कीमत करीब दो लाख रुपए बतायी गई है। जिसे पुलिस ने जब्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...