भागलपुर, मई 25 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जीरो माइल थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप एक कबाड़ी दुकान में चोरी का प्रयास करते दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इस संदर्भ में जीरो माइल थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि एक कबाड़ी की दुकान में चोरी का प्रयास करते दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। दोनों चोर के पास से कोई बरामदगी नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...