गढ़वा, फरवरी 22 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय मुख्य बाजार में अवैध रूप संचालित हो रहे कबाड़ी दुकान संचालक द्वारा यूपी के एक कबाड़ी दुकान के कर्मी के साथ मारपीट कर थाने को सौंपने का मामला प्रकाश में आया है। घटना गुरुवार देर शाम की है। पिटाई से गंभीर रूप से घायल कर्मी अजित पासवान ने थाने में लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। कर्मी ने आवेदन में उल्लेख किया है कि गुरुवार को वह अपना अपना मैजिक ऑटो से यूपी से निकलकर खरौंधी में कुछ कबाड़ा खरीद किया था। उसके बाद भवनाथपुर एचपी पेट्रोल पंप के पास अपने रिश्तेदार लक्ष्मण पासवान के घर चावल लेने के लिए गाड़ी से आया था। उसी बीच उसके गाड़ी के पास दो युवक बाइक से आए। उसके साथ गाली गलौज करते हुए लाठी से पिटाई की। घटना में उसका सहयोगी धीरज ल...