गिरडीह, अगस्त 25 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पटरी किनारे पड़ी रेल पटरी के चोरी होने के मामले में आरपीएफ व मुफस्सिल पुलिस ने संयुक्त रूप से रविवार को छापामारी की है। यह छापामारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डांड़ीडीह भलगड्हा स्थित गुड्डू खान नामक कबाड़ी के गोदाम में की गई है। छापामारी में आरपीएफ आउट पोस्ट गिरिडीह के प्रभारी एसआई पुनिचंद कुमार एवं महतोडीह पिकेट के पुअनि बुद्धेश्वर उरांव एवं सअनि सुबोध कुमार दास की अगुवाई में हुई। दरअसल, रविवार को गिरिडीह रेलवे स्टेशन स्थित आरपीएफ आउट पोस्ट के प्रभारी पुनिचंद कुमार द्वारा मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो को जानकारी दी कि रेल पटरी के किनारे पड़ी रेलवे पटरियों की चोरी हुई है जो गुड्डू खान नामक कबाड़ी के गोदाम में है और सहयोग मांगा। इसके बाद थाना प्रभारी के निर्देश पर महतोडीह पिकेट से पुअनि बुद्धे...