मेरठ, मई 16 -- ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में शुक्रवार तड़के कबाड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई। जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाती, तब तक पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। फ्रेंड्स कॉलोनी में दीनू ने कबाड़ का गोदाम बनाया हुआ है। शुक्रवार तड़के बंद गोदाम से धुआं निकलते देख लोगों ने शोर मचा दिया। कुछ लोगों ने दीनू को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही दीनू मौके पर पहुंचा और किसी तरह गोदाम खोला। जब तक आग पूरे गोदाम में फैल चुकी थी। सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और गोदाम में लगी आग बुझाने में जुट गई। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। दमकल कर्मियों का कहना है कि गोदाम में कोई बिजली कनेक्शन नहीं था। संभवत: कोई जलती चीज अंदर गिरी और आग लग गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...