नोएडा, मई 8 -- नोएडा, संवाददाता। थाना सेक्टर-58 क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति का कहना है कि बुधवार को एक व्यक्ति उसके गोदाम पर आया। आरोपी ने उसके मालिक और उसकी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित आर्यन तिवारी ने पुलिस को बताया कि वह बिशनपुरा स्थित अकरम कबाड़ी के गोदाम पर काम करते हैं। सात मई को बिशनपुरा गांव के रहने वाले प्रमोद नागर उनके गोदाम पर आए और उसके मालिक अकरम के भाई जब्बार और उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे। इसी बीच उनकी पत्नी नेहा उन्हें बचाने के लिए आई तो प्रमोद ने उनकी पत्नी को धक्का दे दिया। इसकी वजह से उसकी गोद में बैठे बच्चे को भी चोट आई। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन...