बांदा, अगस्त 24 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा के गौराबाबा धाम मंदिर में एक युवक कबाड़ी की शक्ल में पहुंचा। मुख्य मंदिर के सामने स्थित शंकरजी की मूर्ति में लगे पीतल के नाग चुराकर अपनी बोरी में भर लिए। एक दर्शनार्थी ने उसे चोरी करते देख लिया। तत्काल महंत को बताया। महंत ने जैसे ही उसे पकड़ने के लिए मंदिर में उपस्थित लोगों को आवाज लगाई, वह भागा। सफाई कर्मचारी ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस को बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। अतर्रा थाना प्रभारी निरीक्षक ऋषिदेव सिंह ने बताया कि पकड़ा गया युवक राम सिंह पुत्र रज्जू सिंह कुशवाहा निवासी ग्राम पचोखर है। पूछताछ की जा रही है। वहीं, गौरा बाबा के महंत ने बताया कि एक पखवाड़े पूर्व मंदिर से दो दान पेटियां चोरी हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...