बलिया, फरवरी 17 -- बलिया, संवाददाता। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दो से रविवार को बरामद किए गए 44 लाख 99 हजार 300 रुपए कबाड़ी कारोबारी के थे। आयकर विभाग ने बरामद पैसों को सील करने के साथ ही छानबीन शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष विवेकानंद के नेतृत्व में जीआरपी की टीम ने प्लेटफार्म नम्बर दो से एक संदिग्ध को पकड़ा था। पूछताछ में उसकी पहचान पटना के गुलजार बाग थाना के माखनपुरा मोहल्ला निवासी अमित कुमार शर्मा के रूप में हुई। छानबीन में उसके पास मौजूद बैग से 44 लाख 99 हजार 300 रुपए बरामद हुए। जीआरपी की सूचना पर आयकर विभाग की टीम पहुंच गयी। पैसों को कब्जे में लेने के साथ ही छानबीन शुरू कर दी। जीआरपी थानाध्यक्ष विवेकानंद ने बताया कि अबतक की जांच में यह बात सामने आयी है कि बरामद रुपए एक कबाड़ी कारोबारी के हैं। उसे लेकर अमित शर्मा पटना जा रहा था। इ...