मुरादाबाद, जून 23 -- डीआरएम कार्यालय के पास एक पेड़ की खोह में रह रहे कबर बिज्जू के दो बच्चे सोमवार सुबह सड़क पर गिर गए तो राहगीरों ने उन्हें खिलौना समझ लिया। कबर बिज्जू को देखने के लिए राहगीरों की भीड़ लग गई। कबर बिज्जू को हाथ में उठाकर लोग फोटो लेने में जुट गए। डीआरएम कार्यालय से मनोकामना मंदिर की ओर जाते वक्त सड़क के बाएं ओर स्थित पीपल के पेड़ की खोह में रह रहे दो कबर बिज्जू के बच्चों में से एक नीचे गिर गया। जिसे देख राह से गुजर रहे लोगों ने कबर बिज्जू को हाथ में उठाकर फोटो भी खींचे। हालांकि कबर बिज्जू खतरनाक नहीं होता, लेकिन खतरा महसूस होने पर हमलावर हो सकता है। कबर बिज्जू से खिलवाड़ करते देख किसी राहगीर ने उसे दोबारा पेड़ के खोह में रख दिया। साथ ही वन विभाग को भी सूचना दी गई। बता दें कि कबर बिज्जू का मूल नाम एशियाई पाम सिवेट है। दफन ...