लातेहार, अक्टूबर 10 -- गारू प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत रुद पंचायत के कबरी गांव जाने वाली कच्ची सड़क पिछले दो वर्षों से पूरी तरह जर्जर होकर बंद पड़ी है। सड़क के मिट्टी कटाव के कारण वाहन चालना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इस कारण रुद, झाराटांड़, चांपी और कबरी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने दो वर्ष पहले ही इस समस्या को लेकर पूर्व बीडीओ को लिखित आवेदन दिया था, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। बरसात के मौसम में यह स्थिति और भी बदतर हो जाती है, जिससे बीमार व्यक्तियों को अस्पताल तक ले जाना भी कठिन हो जाता है। आजसू प्रखंड अध्यक्ष आशीष सिंह ने कहा कि जिले में विकास कार्यों की रफ्तार बेहद धीमी हो गई है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र सड़क मरम्मत का...