गिरडीह, जून 28 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह कोलियरी के बनियाडीह-कबरीबाद मुख्य मार्ग में शुक्रवार दोपहर भू-धंसान की घटना हुई है। शुक्रवार सुबह भारी बारिश के बाद दोपहर में कबरीबाद में हुए भू-धंसान से कबरीबाद सड़क के किनारे एक बड़ा सा गोफ बन गया है। इससे सड़क से हर दिन आने जानेवाले लोगों में दशहत व्याप्त है। शुक्रवार को भू-धंसान की घटना के बाद गिरिडीह कोलियरी के जीएम गिरीश कुमार राठौर एवं पीओ जीएस मीणा के निर्देश पर कबरीबाद माइंस मैनेजर श्रवण कुमार की अगुवाई में धंसे हुए हिस्से को बोल्डर और ओबी से भरने का काम शुरू किया गया। जेसीबी से भू-धंसान वाले स्थल को भरा गया। इस दौरान आवागमन भी प्रभावित रहा। इस संबंध में माइंस मैनेजर श्रवण कुमार ने बताया कि बारिश के कारण सड़क किनारे एक गोफ बन गया था, जिसे जेसीबी के जरिये भर दिया गया है। बता दें कि इसस...