गिरडीह, नवम्बर 5 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। अवैध कोयला तस्करी को लेकर पुलिस प्रशासन ने सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के कबरीबाद में मंगलवार अल सुबह छापेमारी की। जिसमें लगभग 20 टन कोयला और 5 बाइक जब्त की गई है। एसडीएम श्रीकांत यशवंत बिस्पुते, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव और मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो गुप्त सूचना के आधार पर कबरीबाद माइंस पहुंचे। कबरीबाद के समीप स्थित जंगल में झाड़ियों के बीच अवैध कोयला डंप किया हुआ था। अवैध खंता और माइंस से कोयला निकालकर बोरियों में भरकर रखा गया था। कोयला तस्कर इन बोरियों को बाइक और साइकिल के माध्यम से तस्करी के लिए ले जाने की तैयारी में थे। इसी दौरान पुलिस प्रशासन ने उक्त स्थल पर छापेमारी कर दी। पुलिस को देखते ही कोयला तस्कर फरार हो गए। इसके बाद अवैध कोयला को लेकर सूचना गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक गिरीश कुमार ...