गिरडीह, अगस्त 11 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के कबरीबाद से अवैध कोयला चोरी को लेकर पुलिस हरकत में आ गई है। कबरीबाद माइंस के समीप सुरंग बनाकर कोयले की हो रही चोरी की सूचना पर रविवार को सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो दल बल के साथ कबरीबाद पहुंचे और जायजा लिया। इस दौरान सीसीएल गिरिडीह के परियोजना पदाधिकारी गोपाल सिंह मीणा भी मौजूद थे। पुलिस पदाधिकारियों ने पीओ से कोयला चोरी संबंधित जानकारी ली। बता दें कि कबरीबाद के समीप कोयला चोर सुरंग बनाकर और उसमें घुसकर कोयले की चोरी कर रहे है। कोयले की चोरी में सैकड़ों की संख्या में मजदूर सक्रिय हैं। स्थानीय सीसीएल प्रबंधन गिने-चुने सुरक्षा कर्मियों के सहारे कोयला चोरी रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। कोयले चोरी रोकने की कोशिश के दौरान कई बार सीसीएल के ...