शाहजहांपुर, दिसम्बर 14 -- कलान तहसील के कबरा सलेमपुर ग्राम पंचायत की प्रधान वित्तीय अनिमितता में फंस गई हैं।जांच में दोषी पाए जाने पर अधिकार सीज कर दिए गए है।वहीं ग्राम पंचायत के संचालन के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है। प्रधान के साथ दोषी सचिवों से धन की रिकवरी के भी आदेश दिए गए है। मिर्जापुर ब्लाक के कबरा सलेमपुर गांव निवासी प्रेमशंकर ने 2 जून को जनता दरबार में ग्राम प्रधान कतुकी देवी के खिलाफ साक्ष्य के साथ वित्तीय अनिमितता की शिकायत की थी।शिकायत में बताया गया है कि प्रधान ने कईबार में 654128 सरकारी रूपयों का लेनदेन अपने पति की फर्म प्रधान मैटेरियल पर किया है।जो नियम के विरूद्ध है।ग्राम प्रधान को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया।प्रधान ने अपने पक्ष में शिकायत कर्ता पर राजनीति द्वोष का आरोप लगाया।जांच में दोषी पाए जाने ...