चतरा, नवम्बर 28 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत वर्ष पर सेवा का अधिकार सप्ताह के अवसर पर शुक्रवार को प्रखंड के कबरा एवं नावाडीह उर्फ तेलियाडीह पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जहां कबरा में कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल देवलाल उरांव व कबरा मुखिया नीलेश ग्यासेन,पसस नीतेश राणा एवं नावाडीह उर्फ तेलियाडीह पंचायत में उप प्रमुख जितेन्द्र सिंह,जिप सदस्या देवती देवी व मुखिया महावीर साव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित व फीता काट कर किया ।प्रखंड के सभी विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाये थे ।जहां ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं,प्रमाण पत्रों एवं लाभकारी सेवाओं के बारे में जानकारी दी गयी ।मौके पर ही विभागीय कर्मियों द्वारा आवेदन भी प्राप्त किये गये ।कई लाभुक...