महोबा, सितम्बर 25 -- कबरई। राजमार्ग में ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत के बाद आग का गोला बने ट्रक में एक चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। बता दें कि कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में बुधवार की देर रात्रि ट्रक आपस में भिड़ गए थे ।दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि ट्रक आग का गोला बन गए ।एक ट्रक के चालक की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई है। मृतक की पहचान हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पचखुरा गांव निवासी 28 वर्षीय अशोक उर्फ सोनू पुत्र बैरागी के रूप में हुई है। ट्रकों में लगी आग को बुझाने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी ।जिससे राजमार्ग में यातायात व्यवस्था भी बाधित रही ।पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम की तैयारी की है। बताया जा रहा है कि ट्रकों की भिड़ंत के बाद एक ट्रक का डीजल टैंक फट गया और आग लग...