औरंगाबाद, अगस्त 19 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार कबड्डी संघ के मुख्य संरक्षक कुमार विजय सिंह रविवार को औरंगाबाद पहुंचे जहां जिला कुश्ती संघ, कबड्डी संघ एवं एथलेटिक संघ के पदाधिकारियों द्वारा इंडोर स्टेडियम में उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कुश्ती संघ के सचिव उदय कुमार तिवारी ने किया। समारोह में उन्हें अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक ने खिलाड़ियों के हित में सुविधाएं उपलब्ध कराने और जिला कबड्डी संघ का विस्तृत गठन करने की बात कही। उन्होंने चंद्रशेखर कुमार सिंह उर्फ चंदू को सचिव और मंटू कुमार को अध्यक्ष घोषित किया। उदय तिवारी ने बताया कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और खिलाड़ी लगातार प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक जिले का नाम रोशन कर रहे है...