अंबेडकर नगर, फरवरी 1 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर के लोरपुर ताजन स्थित अकबरपुर पब्लिक स्कूल में चल रही तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। बाद में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। अंतिम दिन हुई 100 मीटर फर्राटा दौड़ में अर्पिता ने जहां बाजी मारी, तो वहीं रूबी को दूसरा, जबकि अराधना को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। 200 मीटर दौड़ में अराधना को पहला, तो सविता को दूसरा व सकीना को तीसरा स्थान मिला। कबड्डी में इंटरमीडिएट की टीम ने कक्षा 11 की टीम को पराजित किया, तो वॉलीबाल में भी इंटरमीडिएट की टीम ने जीत दर्ज की। बाद में विजयी प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य तौसीफ अहमद ने पुरस्कृत किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील किया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में सभी को बढ़ चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए। इससे मानसिक व शारीरिक विकास होता ह...