बागपत, अक्टूबर 27 -- भड़ल गांव में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले हुए। प्रतियोगिता में फाइनल मैच वेली माजरा मुजफ्फरनगर की टीम ने जीता। भड़ल गांव में सोमवार को चल रही राणा फाउंडेशन कबड्डी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शामली काकड़ा की टीम ने बिटावदा मुजफ्फरनगर की टीम को 29-24अंकों के अंतर से हराकर मैच जीता। दूसरे मैच में सरूरपुर मेरठ ने सफेदी हरियाणा की टीम को 39-31अंकों मुकाबला जीता। तीसरे मैच में वेली माजरा मुजफ्फरनगर ने पापोली हरियाणा की टीम को कड़े मुकाबले में 22-21 अंकों से जीता। जबकि कमेटी ने सेमी फाइनल में पहुंची सरूरपुर मेरठ, काकड़ा मुजफ्फरनगर, वेली माजरा की टीमों के बीच पर्ची से फ़ाइनल मुकाबले के लिए टीम चुनी। जिसमें सरूरपुर मेरठ की टीम पर्ची से फाइनल में पहुंची तथा सेमी फाइनल वेली माजरा मुजफ्फरनगर व काकड़ा शामल...