मेरठ, जनवरी 13 -- परतापुर के महरौली रोड स्थित बीके कबड्डी एकेडमी के खिलाड़ियों ने यूपी कबड्डी लीग में शानदार प्रदर्शन कर मेरठ का नाम रोशन किया। नोएडा के इंडोर स्टेडियम में 24 दिसंबर से 10 जनवरी तक आयोजित लीग में बीके एकेडमी के खिलाड़ी गजब गाजियाबाद टीम की ओर से खेले। खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पांचवां स्थान हासिल किया। लीग में मेरठ के उभरते कबड्डी खिलाड़ी रौनक चौधरी ने बेहतरीन डिफेंस से सभी का ध्यान खींचा। उन्हें बेस्ट डिफेंडर खिताब से सम्मानित किया गया। पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने रौनक चौधरी को बेस्ट डिफेंडर का अवॉर्ड प्रदान करते हुए साढ़े सात हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया। हेड कोच किरणपाल सिंह, गुलबीर चौधरी सहित एकेडमी के सभी खिलाड़ियों ने रौनक चौधरी को बधाई दी। एकेडमी चेयरमैन बिजेंद्र चौधरी ने बताया यूपी कब...