हाथरस, जुलाई 16 -- हाथरस। अलीगढ़ के जट्टारी में हुई कबड्डी लीग में हाथरस से गई उड़ान एकेडमी की बेटियों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। बेटियों की इस उप्लब्धि पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। एकेडमी के कोच दीप गगन ने भी हाथरस गर्ल्स टीम के तीसरा स्थान हासिल करने पर बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है। जट्टारी में 13 से 15 जुलाई तक आयोजित हुई तृतीय जट्टारी गर्ल्स कबड्डी लीग का आयोजन कराया गया। लीग में विभिन्न जगहों से कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था। इन 8 टीमों में आगरा, मथुरा, कोसी कलां, फिरोजाबाद, अलीगढ़, कासगंज, जट्टारी के साथ हाथरस की उड़ान एकेडमी ने भी हिस्सा लिया। तीन दिन चली इस लीग में हाथरस से गई उड़ान एकेड़मी ने तीसरा स्थान हासिल किया। जनपद से गईं बेटियों की जीत से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्हें बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।...