बागपत, नवम्बर 16 -- विद्या भवन पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय वीपीएस कबड्डी लीग का रविवार को विधिवत समापन हो गया। फाइनल मैच में झांसी वॉरियर्स ने कड़े मुकाबले में सरोजिनी सुपरस्टार्स को 25-23 से हराकर खिताब अपने नाम किया। मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन फुर्ती, कौशल और स्पोट्र्समैनशिप का शानदार प्रदर्शन किया। पहले हाफ में मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और स्कोर 15-15 की बराबरी पर रहा। दूसरे हाफ में झांसी वॉरियर्स के खिलाड़ियों ने मैच का रुख अपनी ओर मोड़ दिया। टीम की ओर से शिवम सरोहा ने 4 पॉइंट, सार्थक ने 3 पॉइंट और हर्ष ढाका ने 2 पॉइंट लेकर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कुणाल, मयंक, कृष्णा, कर्नल आदि खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सरोजिनी सुपरस्टार्स की टीम उपविजेता रही। प्रधानाचार्या अनीता शर्मा वरिष्ठ शिक्षक धर्मपाल ...