मुरादाबाद, जनवरी 24 -- मुरादाबाद। नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें जिले की छह टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का फाइनल सेंट मीरा एकेडमी और वीएनआई इंटर कालेज मानपुर के बीच खेला गया। जिसमें सेंट मीरा एकेडमी विजेता रहीं। पहला मैच सेंट मीरा एकेडमी और वीएनआई इंटर कालेज मानपुर के बीच खेला गया। जिसमें वीएनआई इंटर कालेज मानपुर ने 37-16 अंकों से मैच अपना नाम किया। दूसरा मैच सेंट मीरा एकेडमी और ग्रीन मिडोज स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें सेंटमीरा एकेडमी ने ग्रीन मिडोज स्कूल को 22-19 के अंकों से पराजित किया। फाइनल मैच सेंटमीरा एकेडमी और वीएनआई इंटर कालेज मानपुर के बीच खेला गया। जिसमें सेंटमीरा एकेडमी ने 24-19 अंकों से पराजित किया। क्रीड़ा अधिकारी सुनील सिंह, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के...