रांची, सितम्बर 27 -- रांची, विशेष संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज रांची में चल रहे तीन दिवसीय रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज कबड्डी (महिला-पुरुष) टूर्नामेंट-2025, का समापन शनिवार को हुआ। महिला वर्ग से संत जेवियर्स कॉलेज विजेता व बीएस कॉलेज लोहरदगा उप विजेता बना। वहीं, पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में डोरंडा कॉलेज को विजेता व मारवाड़ी कॉलेज को उप-विजेता का खिताब मिला। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति डॉ डीके सिंह उपस्थित थे। उन्होंने खिलाडियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हार ही जीत की दूसरी पायदान है। नई शिक्षा नीति में खेल को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। महिला वर्ग से टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में संत जेवियर्स कॉलेज, रांची ने बीएस कॉलेज, लोहरदगा को 22 अंकों से हराया। वहीं, पुरुष वर्ग में डोरंडा कॉलेज ...