अलीगढ़, नवम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में जारी चौथे इंटर स्कूल स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का तीसरा दिन खेल भावना, रोमांच और उत्साह से सराबोर रहा। कबड्डी, बास्केटबॉल, बैडमिंटन जैसे मुकाबलों में बालिकाओं ने शक्ति, संतुलन और टीम भावना का शानदार प्रदर्शन किया। विश्व भारती पब्लिक स्कूल की टीम ने बालिका कबड्डी में खिताब अपने नाम कर साबित किया कि जज्बे और जोश में लड़कियां किसी से कम नहीं। बास्केटबॉल में कृष्णा इंटरनेशनल की बालिका टीम ने खिताब जीता। कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के खेल मैदान बुधवार को जयकारों और तालियों से गूंजते रहे। टूर्नामेंट में करीब 1000 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राजेश गुप्ता ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेल अनुशासन और आत्...