विकासनगर, अक्टूबर 6 -- आशाराम वैदिक इंटर कॉलेज विकासनगर में सोमवार को जिलास्तरीय बालक व बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालिकाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। बालिका वर्ग के अंडर-17 व अंडर-19 में विकासनगर जबकि अंडर-14 में चकराता की टीम विजयी रही। दूसरे दिन के प्रतियोगिता का शुभारंभ विकासनगर ब्लॉक के कनिष्ठ प्रमुख अनिल तोमर और प्रधानाचार्य संजीव कलूड़ा ने किया। मुख्य अतिथि अनिल तोमर ने कहा कि खेल से बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। विद्यार्थी स्वस्थ, सबल और अनुशासित बनते हैं। एक अच्छा खिलाड़ी जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकता है। प्रतियोगिता के समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी विनिता नेगी कठैत ने विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। जिला स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर-14 वर्ग में चकराता ब्लॉक न...