अलीगढ़, फरवरी 5 -- फोटो.. -अतिथियों ने विजेताओं को वितरित किए प्रतीक चिन्ह एवं प्रषस्ति पत्र अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता नेहरू युवा केंद्र की ओर से जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। कबड्डी प्रतियोगिता बालिका वर्ग में लोधा की टीम ने बाजी मारी। लोधा की टीम को प्रथम व हरदुआगंज की टीम को दूसरा स्थान मिला। खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता बुधवार को समापन हो गया। जिला स्तर पर बालिका वर्ग में कबड्डी में पड़ियावली लोधा की टीम प्रथम, द्वितीय हरदुआगंज धनीपुर टीम रही। बालक वर्ग में वॉलीबॉल में टिकरी गंगीरी की टीम प्रथम व द्वितीय स्थान पर सफेदपूरा धनीपुर की टीम रही। बालक वर्ग दौड़ में प्र...