मुरादाबाद, नवम्बर 12 -- हॉवर्ड कॉन्वेंट स्कूल गढ़ी कांठ में बुधवार को पांच दिवसीय स्पोटर्स फेस्ट के तीसरे दिन टंग ऑफ वार, कबड्डी, खो खो, बैलेंसिंग रेस, सिंपल रेस, सैक रेस जैसे मनोरंजक एवं उत्साहवर्धक खेलों का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत कबड्डी में रेड हाउस प्रथम, ग्रीन हाउस द्वितीय एवं ब्लू हाउस तृतीय स्थान पर रहा साथ ही टंग आफ वार छात्र प्रतियोगिता में रेड हाउस प्रथम एवं छात्राओं प्रतियोगिता में भी रेड हाउस प्रथम स्थान पर रहा इसके साथ बैलेंसिंग रेस में कक्षा 8 की छात्रा अक्षा ने प्रथम कक्षा 7 अ की छात्रा वजीहा ने द्वितीय एवं कक्षा 7 में की छात्रा अरबा मुमताज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में हुई छात्र सैकरेस में कक्षा 6 के छात्र माविया बदर ने प्रथम स्थान एवं कक्षा 7 अ छात्र फैज़ ने द्वितीय स्थान एवं कक्षा 8 के छा...