अलीगढ़, जुलाई 2 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हरिद्वार में आयोजित राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम की ओर से खेले अलीगढ़ के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। जिला ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा महर्षि विद्या मंदिर, आगरा रोड में आयोजित समारोह में प्रशिक्षकों को भी सम्मान मिला। एसोसिएशन के सचिव मजहरुल कमर ने राष्ट्रीय टीम में चयनित खिलाड़ी निशांत सिंह, अभिषेक और ज्योति बालियांन को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र भेंट किए। अध्यक्षता कर रहे महर्षि विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य महेंद्र उपाध्याय ने कहा कि खिलाड़ी केवल पदक नहीं जीतते, वे अनुशासन, परिश्रम और आत्मबल का प्रतीक होते हैं। इन खिलाड़ियों को दिशा देने वाले प्रशिक्षक वास्तव में समाज के मौन निर्माता हैं। उन्होंने प्रारंभिक प्रशिक्षकों की भूमिका को सराहते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण का आ...