आजमगढ़, सितम्बर 16 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। लालगंज ब्लाक के अगेहता गांव स्थित रामसूरत स्मारक इंटर कॉलेज में सोमवार को तहसील स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। सपा विधायक बेचई सरोज ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। खेल प्रतियोगिता में लगभग 10 टीमों ने हिस्सा लिया । इसमें अंडर 17 व अंडर-19 के छात्र व छात्राएं शामिल हैं। पहले दिन कबड्डी खेल में राम सूरत स्मारक इंटर कॉलेज की अंडर 17 की छात्राओं तथा अंडर-19 के छात्रों ने बाजी मारी। एसबी इंटर कॉलेज लहुआ के अंडर-19 के छात्रों का भी दबदबा बना रहा। विधायक बेचई सरोज ने कहा कि खेल को खेल की भावना और भाई चारे के बीच खेलना चाहिए, जिससे शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है । कार्यक्रम का संचालन रामानंद सागर एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर प्रबंधक राजेश शुक्ला, प्रधानाचार्य अमित शुक्ला...