हमीरपुर, नवम्बर 14 -- 0 ब्लाक स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न कुरारा, संवाददाता। ब्लाक संसाधन केंद्र प्रांगण में ब्लाक स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक ने फीता काट कर किया। इसमें दौड़, कबड्डी सहित प्रतियोगिता संपन्न हुई। विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कस्बा के ब्लाक संसाधन केंद्र प्रांगण में 38वीं मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता ब्लाक स्तरीय आयोजित की गई। इसमें 50 मीटर दौड़ में कृष्णा प्रथम शिवम द्वितीय रहे। 200मीटर दौड़ में नैतिक व सिमरन प्रथम, शिवम व तृप्ति द्वितीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ में चांदनी व अंश प्रथम, व रोहित व सरिता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर कब्बड्डी में उच्च जूनियर विद्यालय मनकी ने विजय प्राप्त की। खो-खो में ककरऊ ने...