छपरा, मई 17 -- बनियापुर, एक प्रतिनिधि। प्रखण्ड के भूमिहारा का लाल वेदान्त प्रताप सिंह ने कबड्डी खेल के क्षेत्र में शानदार सफलता अर्जित की है। 54 वीं के.वी. क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता, बिहार का आयोजन बीते 27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दानापुर कैंट में किया गया था। इस प्रतियोगिता में कबड्डी मैच का भी आयोजन हुआ जिसमें छपरा के भूमिहारा के वेदांत प्रताप सिंह व मुजफ्फरपुर के मुसेहरी गांव निवासी आनंद राज का चयन के.वि बिहार राष्ट्रीय टीम के लिए हुआ है। यह पहला मौका है जब के.वी मुजफ्फरपुर की टीम सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंची और 54 वें वर्ष में रजत पदक जीतने में सफल रही। साथ ही वेदांत प्रताप सिंह और आनंद राज के.वि. मुजफ्फरपुर से पहले ऐसे कबड्डी खिलाड़ी हैं जिन्हें राष्ट्रीय टीम के लिए चयनित किया गया है। इस सफलता के बाद टीम को एक महीने का कैंप दिया जाएग...