बरेली, सितम्बर 21 -- मेरा युवा भारत के तहत क्लस्टर स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन क्यारा ब्लॉक के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज स्थित खेल मैदान में हुआ। कबड्डी में बिहारीपुर की टीम विजेता व शांति विहार की टीम उपविजेता रही। 200 मीटर बालिका दौड़ में विनीता प्रथम, काजल द्वितीय व प्रिंसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो बालिका वर्ग में बेहटी विजेता जबकि करेली की टीम उपविजेता रही। चक्का फेंक में प्रिया सागर प्रथम, माही द्वितीय व अद्विती तृतीय स्थान पर रही। गोला फेंक में कंचन प्रथम, तनु द्वितीय व ममता तृतीय स्थान पर रही। मुख्य अतिथि प्रिंसिपल अन्नू पाराशरी, डिप्टी डायरेक्टर पुष्पा सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक विशाल यादव, स्पोर्ट्स टीचर मधु मौर्या आदि ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...