रामनगर, सितम्बर 21 -- कालाढूंगी। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवीपुरा, चकलुवा में आयोजित दो दिवसीय डे नाइट राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का रविवार को विधायक बंशीधर भगत ने शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में राज्य के 10 जिलों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। विधायक ने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। इससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। महिला वर्ग में हुई प्रतियोगिता में बागेश्वर ने हरिद्वार को 26-1 से हराया। टिहरी ने चमोली को 17-01 से शिकस्त दी। पुरुष वर्ग में देहरादून ने हरिद्वार को एक पारी व पांच अंक से हराया। पिथौरागढ़ ने देहरादून को 8-2 से हराया। वहीं, नैनीताल ने अल्मोड़ा को एक पारी 8 अंक से हराया। कोच मनमोहन बसेड़ा ने बताया इन टीमों में से जो टीम जीतेगी, वह राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।...