जौनपुर, दिसम्बर 13 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। तियरा गांव स्थित जूनियर हाई स्कूल में शनिवार को आयोजित ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के कबड्डी में बदलापुर खुर्द तो वालीबॉल में अटौली की टीम ने बाजी मारी। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में विकास बेसहूपुर प्रथम, अनिल पूरा रजवार द्वितीय, कुणाल अटौली तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह 200 मीटर में आयुष सरोज सिंगरामऊ प्रथम, अंश सिंह चंदापुर द्वितीय तथा 50 मीटर में आयुष व मनीष सिंगरामऊ क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग 100 मीटर में शिवांगी सिंगरामऊ प्रथम, अवंतिका मिरशादपुर द्वितीय, 200 मीटर में कुमकुम बदलापुर खुर्द प्रथम, शिवांगी सिंगरामऊ द्वितीय, तथा 50 मीटर में शिवांगी सिंगरामऊ प्रथम तथा अंशिका बदलापुर खुर्द द्वितीय स्थान पर रहीं। जूनियर बालक वर्ग 200 मीटर...