नोएडा, दिसम्बर 31 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग में बुधवार को खेले गए मुकाबले में पूर्वांचल पैंथर्स ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए ब्रिज स्टार्स को 48-35 से हराया। नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई। मैच के पहले दस मिनट में दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा। मध्यांतर से पहले निर्णायक क्षण तब आया जब पूर्वांचल पैंथर्स ने ब्रिज स्टार्स को ऑल-आउट किया, जिससे टीम को बढ़त बनाने में मदद मिली। रेडर रितिक राठी के बेहतरीन खेल की बदौलत पूर्वांचल ने मध्यांतर तक पांच अंकों की बढ़त ले ली। मध्यांतर के बाद पैंथर्स ने अपनी रक्षापंक्ति को और मजबूत किया। ब्रेक के बाद मिले शुरुआती ऑल-आउट ने उनकी बढ़त और बढ़ा दी। मुकाबले के अंतिम पांच मिनट में पूर्वांचल पैंथर्स के रेडर भानु प्रताप ने निर्णाय...