बिजनौर, अक्टूबर 4 -- कृष्णा कॉलेज ऑफ लॉ में शनिवार को गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के तत्वावधान में अंतरमहाविद्यालय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न जिलों के 9 महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया। शुभारंभ मुख्य अतिथि खेल अधिकारी राजकुमार सिंह, विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक जयदीप शर्मा, कृष्णा कॉलेज संस्थापक राजीव कुमार, चेयरमैन मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। चेयरमैन मनोज कुमार ने कहा कि युवाओं की प्रतिभा और दक्षता का आकलन ऐसे ही शारीरिक खेलों द्वारा ही किया जाता है। प्रत्येक युवा के अंदर खेल का जज्बा होता है जिससे वे दिन रात मेहनत कर देश के लिए प्रतिनिधित्व करते हैं। लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. परवेज अहमद ने कहा कि खेलों को अपनाकर हम खिलाड़ियों के अच्छे चरित्र और अनुशासन का निर्मा...