बदायूं, अक्टूबर 9 -- दहगवां। न्याय पंचायत कुंबरपुर चांदन केंद्र के मालपुर ततैरा स्थित खेल मैदान में एक दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ एआरपी राकेश कुमार यादव ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में न्याय पंचायत के 14 विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कबड्डी, लंबी कूद , खो-खो, दौड़ आदि खेल में प्रतिभाग किया। खेल पीटीआई देवेंद्र कुमार ने खेल प्रतियोगिता कराई। कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में संविलियन विद्यालय दियोहरा शेखपुर प्रथम, प्राथमिक स्तर पर प्रथम प्राथमिक विद्यालय सोनबूढी रहा। 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय मालपुर ततैरा की बालिका वर्ग में अफरोज ने प्रथम, 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में संविलियन विद्यालय दियोहरा शेखपुर के वरुण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका ...