फतेहपुर, नवम्बर 5 -- मलवां। कस्बे के लटियारे बाबा प्रांगण में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में तेलियानी टीम ने मलवां को पटखनी देते हुए ट्राफी में कब्जा कर लिया। विजेता टीम के खिलाड़ियों को आयोजकों ने पुरस्कृत किया। बता दें कि प्रतियोगिता में 10 टीमों ने भाग लिया था। पैंथर, बिंदकी, कानपुर, जीपीएस तेलियानी, मलवां सहित सभी प्रतिभागियों ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व विधायक बिंदकी करण सिंह पटेल ने किया। कहा कि जितना आवश्यक पढ़ना लिखना है, उतना ही आवश्यक शरीर के लिए खेलना कूदना भी है, जिससे शरीर स्वथ्य व मन प्रसन्न रहता है। इस मौके में विनोद साहू प्रधान चक्की, शिवाकांत तिवारी, विकास तिवारी, सुमित विश्वास, वीरू सिंह, अंशुमान सिंह, अश्वनी तिवारी सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...