मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। 10 से 13 नवंबर तक बेगूसराय में आयोजित बिहार अंडर-17 गर्ल्स स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता में तिरहुत प्रमंडल की टीम ने गोल्ड मेडल जीता। फाइनल मुकाबले में तिरहुत प्रमंडल ने मुंगेर प्रमंडल को 31-26 से पराजित किया। वहीं गर्ल्स अंडर-14 में तिरहुत प्रमंडल की टीम चौथे स्थान पर रही। तीसरे स्थान के लिए खेले गये मैच में मुंगेर ने तिरहुत प्रमंडल को 35-34 से हराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...