दुमका, सितम्बर 25 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना दुमका के तत्वावधान में दुमका के कमारदुधानी स्थित आउटडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता के अंतर्गत बुधवार को विभिन्न आयु वर्ग के स्कूली बालक एवं बालिकाओं के लिए कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की गई। खो-खो अंडर 14 बालक एवं बालिका दोनों वर्ग में मसलिया ने फाइनल का खिताब जीता, वहीं बालक वर्ग में दुमका और बालिका वर्ग में रामगढ़ उपविजेता रही। अंडर 17 बालक वर्ग में मसलिया ने जरमुंडी को हराकर फाइनल जीत लिया। वहीं कबड्डी अंडर 19 बालक वर्ग के कबड्डी फाइनल मुकाबले में जरमुंडी ने सरैयाहाट को तथा इसी आयु वर्ग के बालिका वर्ग में जरमुंडी ने मसलिया को परास्त कर फाइनल जीता था। अंडर 17 बालक वर्ग में जरमुंडी ने मसलिया तथा बालिका वर्ग में भी जरमुंडी ने मसलिया को परास्त कर फा...